Dhaka.बांग्लादेश से एक बड़ी खबर आ रही है. पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा के बाद हसीना ढाका से ‘सुरक्षित स्थान’ के लिए रवाना हुईं हैं. जानकारी के अनुसार, वह भारत आ रहीं हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें.
देशभर में सेना तैनात
इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है. सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि शांति के लिए सहयोग करें. हम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति के पास जाएंगे. उनसे बात करेंगे. शेख हसीना ने पद त्याग दिया है. हमारे देश का नुकसान हो रहा है, इसलिए हिंसा से दूर रहें.
प्रधानमंत्री के आवास में घुसे हजारों लोग
हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुस गए. बंगाली दैनिक प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं.