Ranchi.केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के 12 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा है. इनमें आइजी रैंक के दो अधिकारी हैं. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में उग्रवादी और संगठित अपराधी गिरोह सहित अन्य अपराध पर झारखंड पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
झारखंड पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उक्त अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक देने की घोषणा कर सम्मानित किया है.
सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिलेगा पदक
जोनल आइजी बोकारो डॉ माइकल राज एस, आइजी ट्रेनिंग ए विजयालक्ष्मी, डीएसपी एसआइबी नीरज कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वशिष्ठ कुंवर, संजीव कुमार झा, विजय कुमार, हवलदार मो इकबाल, बिंदरे मुंडरी, महिला आरक्षी मानती खलखो और प्रभा देवी.