FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

‘बाढ़ पर सियासत’: CM हेमंत से ममता बोलीं, तेनुघाट के पानी से बंगाल में बाढ़, असम के सीएम बोले, दीदी की धारणा सही नहीं

Kolkata. तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बंगाल के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गयी है. बंगाल के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से के कई गांवों में पानी भर गया है. मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात की. श्रीमती बनर्जी ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर बंगाल में आयी बाढ़ की परिस्थिति पर चर्चा की. उनसे कहा कि तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल के कई हिस्से बाढ़ में डूब गये हैं. यह बाढ़ प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानव निर्मित है. उन्होंने श्री सोरेन से मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया है.

ममता बनर्जी ने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं दीदी का सम्मान करता हूं. लेकिन, इस धारणा को स्वीकार नहीं कर सकता कि झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल में आयी बाढ़ के लिए जिम्मेवार है. दोनों सरकारों को लोगों की कठिनाइयों का समाधान मिल कर करना चाहिए. हर साल अरुणाचल और भूटान की पहाड़ियों से आनेवाला पानी असम में बाढ़ का कारण बनता है. लेकिन हम अरुणाचल सरकार या रॉयल भूटान सरकार को दोष नहीं देते. क्योंकि हम जानते हैं कि पानी स्वाभाविक रूप से नीचे की ओर बहता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now