FeaturedNational NewsPoliticsSlider

भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आगाज, विदेश मंत्री, खेल मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

भुवनेश्वर. तीन दिवसीय 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन बुधवार को भुवनेश्वर के जनता मैदान में धूमधाम से शुरू हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन सत्र का शीर्षक ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ था.

उद्घाटन सत्र में डॉ. मंडाविया ने प्रवासी भारतीय समुदाय से अपील की कि वे अपने अनुभवों और विशेषज्ञता का उपयोग भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में करें. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय विदेशों में भारत के सांस्कृतिक और आर्थिक राजदूत हैं और उनकी भूमिका भारत के विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रवासी समुदाय को उनके प्रयासों और योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और नवाचार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को मजबूत किया है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपने-अपने क्षेत्रों में अर्जित ज्ञान और अनुभवों को भारत में साझा करने और यहां के युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया.

डॉ. मंडाविया ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर भारतीय का कर्तव्य है. आप सभी अपने अनुभवों और संसाधनों के माध्यम से भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.”

इस दौरान डॉ. मंडाविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11-12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान युवाओं के साथ संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर विकसित भारत की अपनी योजना पर चर्चा करेंगे और युवाओं को इससे जोड़ने की अपील करेंगे.

मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना 140 करोड़ भारतीयों को साथ लेकर देश को विकसित बनाना है. यह महोत्सव युवाओं को प्रेरित करेगा और उन्हें राष्ट्रीय विकास में अपनी भूमिका निभाने का अवसर देगा. उन्होंने युवाओं से महोत्सव में सक्रिय भागीदारी की अपील की, खासकर क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में. उन्होंने बताया कि इस बार महोत्सव को अलग ढंग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल और सामाजिक मंचों का बेहतर उपयोग किया जाएगा.

तीन दिवसीय यह सम्मेलन ओडिशा सरकार और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया. बुधवार के अन्य कार्यक्रमों में ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स: डायस्पोरा यूथ लीडरशिप इन ए ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड’ पर पहला प्लेनरी सत्र और ‘विदेश मामलों के मंत्रालय और ओडिशा के बीच संयुक्त व्यापार सत्र’ शामिल हैं.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, जबकि शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी. समापन समारोह के दौरान राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है. त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू इस संस्करण की मुख्य अतिथि हैं और वह सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगी. इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय है विकसित भारत में प्रवासी समुदाय का योगदान.

हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 70 से अधिक देशों से प्रवासी भारतीय पहुंचे हुए हैं. वे जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर और पुरी के 21 पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे. प्रवासी भारतीय डबल डेकर बस में सवार होकर राज्य के 21 पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now