
धनबाद. पूर्व मध्य रेलवे के रनिंग कर्मचारियों पर बढ़ते हुए कार्य दबाव तथा उनके अन्य समस्याओं के समाधान के प्रति जोनल एवं मंडल रेल प्रशासन की उपेक्षापूर्ण व्यवहार के प्रतिरोध स्वरूप ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा के दिशा निर्देश के तथा ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और अपर महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन के आदेश अनुसार पूर्व मध्य रेल सभी जोन के शाखा स्तर पर रनिंग कर्मचारियों को जागरूक करते हुए एवं उनकी सक्रिय सहभागिता से दिनांक 21 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हिल कॉलोनी स्थित शाखा दो के कार्यालय में “प्रतिरोध दिवस” का आयोजन किया क्या था. जिसमें शाखा कार्यालय में बैठक कर प्रतिरोध दिवस मनाया गया और विरोध प्रदर्शन की और धनबाद रेल प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया.

आज का इस कार्यक्रम मे केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष,एन के खवास,जितेंद्र कुमार साव,विमान मंडल,सि एस प्रसाद,पिंटू नंदन,भानु प्रकाश,रविंदर रवानी,प्रदीप सिंह,रोहित राय,प्रमोद कुमार,परमेश्वर कुमार और मंटू सिन्हा उपस्थित थे.
