पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर साकची प्रखण्ड कांग्रेस के अन्तर्गत भुईयाडीह आदर्शनगर काली मंदिर के समीप नुक्कड सभा का आयोजन प्रखण्ड उपाध्यक्ष पंचू राम के अध्यक्षता में संध्या 6 बजे से आयोजित की गई। नुक्कड सभा कार्यक्रम को मुख्यवक्ता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी को आम जनता के बीच पहुंचकर नुक्कड सभा के माध्यम से जनहित के विषयों को लेकर आया हूँ। आज झारखण्ड में एक व्यक्ति घुम रहे है और बहुत बड़ी बड़ी बात कर रहे है, जब कि उन्हें प्रथम मुख्यमंत्री बनने का अवसर भी मिला मात्र ढाई साल में झारखण्ड को जला कर रख दियाlलोग आपस में मार काट पर उतारू हो गए।
यही नेता ने भाजपा को त्याग दिया और झारखण्ड में घूम-घूम कर कहा कि जीवन में कभी भी भाजपा में नही जाऊँगा, यदि ऐसी समय आयेगी तो कुतुबमीनार से कुद कर जान दे दुंगाl इनके राजनीति को समझा जाए कि कल क्या बोले, आज क्या बोले और कल क्या करेंगे। हम,आप सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
नुक्कड सभा के माध्यम से उन्होंने कि विगत 9 वर्षों में हर घर को महंगाई ने बर्बाद कर दिया है। 450 रू का गैस 920 रू में मोदी सरकार बेच रही है, यह सीधा डाका है। पेट्रोल डीजल का प्रति बैरल किमत कम होने के बाद भी 100 रू में बेच कर आम जनता को लुटा जा रहा है। खाद्य पदार्थ, रेल किराया, घर बनाने की सामग्री की किमत आसमान छू रही है। सरकारी उपक्रम बेचा जा रहा है, रेलवे में 3 लाख से अधिक पद पर बहाली नही किया जा रहा है, अब नौजवान कहा नौकरी लेने कहाँ जाऐंगे।
मोदी राज में एक तरफ से सभी भाजपा नेता जनता को गुमराह करने वाली बातों को समाज में फैला रहें है। इनके नेता हर समय लोकतंत्र में चुनी गई सरकार को ईडी, सीबीआई के माध्यम से डरा धमका कर या खरीद फरोख्त कर सरकार खरीद रही है। जो सरासर निंदनीय विषय है। कांग्रेस पार्टी अब नुक्कड सभा के माध्यम से जनहित की बात रखने आई है। भारत को सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ही चला सकते है। हर घर में खुशी लाने कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल गुप्ता,धर्मा राव,शैलेन्द्र सिंह, प्रकाश जयसवाल, पंचु राम,संध्या दास,हरिहर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद इत्यादी नेताओं ने सम्बोधित किया।