Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Rail News:आज टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन रद्द रहेगी, 15 को टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर रद्द रहेगी, 17 जनवरी को टाटानगर-हटिया परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 15 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस रविवार को तीन घंटे 15 मिनट विलंब से आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई. ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड़, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 17 जनवरी को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 16 एवं 19 जनवरी काे आद्रा स्टेशन तक जायेगी और वहीं से रवाना होगी. लिंक रैक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 13 जनवरी को रद्द रहेगी.

मालदा टाउन-सूरत उधना स्टेशन तक जायेगी

सूरत स्टेशन पर विकास कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया रांची) एक मार्च तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन तक ही जायेगी और वहीं से रवाना होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now