Ramgarh. झारखंड सरकार ने रामगढ़ एसपी के पद पर पदस्थापित डॉ विमल कुमार का तबादला कर दिया है. अब विमल कुमार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना रविवार की देर रात जारी की गयी. डॉ विमल कुमार के अचानक एसपी के पद से हटाने की वजह सामने नहीं आयी है. रामगढ़ एसपी के पद पर किसी अफसर का पदस्थापन नहीं किया गया है. गौरतलब है कि बीते एक मार्च को विमल कुमार को रामगढ़ जिले का नया एसपी बनाया गया था. इससे पूर्व डॉ विमल सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी थे. वह राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं. चुनाव के मद्देनजर गृह क्षेत्र में तैनाती की वजह से उनका तबादला किया गया था.
ASI राहुल सिंह की मौत, डीजीपी स्तर से थाना प्रभारी का निलंबन और एसपी का तबादला
रामगढ़ जिला में एक साथ, एक ही दिन, रविवार को तीन ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो सामान्य नहीं हैं. पहली घटना में रविवार को दिन में यातायात में तैनात एएसआई (जमादार) राहुल कुमार सिंह की अस्वाभाविक मौत हो गयी. बताया जाता है कि उन्हें पहले उल्टी हुई और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गयी. दूसरी घटना में एएसआई की मौत के लिए जिम्मेदार रामगढ़ थाना के प्रभारी अजय कुमार साहू को डीजीपी के स्तर से निलंबित कर दिया गया. वहीं तीसरी घटना में सरकार ने रामगढ़ के एसपी विमल कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश जारी कर दिया है. इन तीनों घटनाओं को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.