Slider

पत्रकारों एवं पुलिस के साथ हाथापाई के मामले में राम कृष्णा फोर्जिंग कंपनी के पदाधिकारी सेनापति की गिरफ्तारी हेतु आज 11:00 बजे से पत्रकारों का कान्ड्रा थाना पर धरना 

पत्रकारों एवं पुलिस के साथ हाथापाई के मामले में राम कृष्णा फोर्जिंग कंपनी के पदाधिकारी सेनापति की गिरफ्तारी हेतु आज 11:00 बजे से पत्रकारों का कान्ड्रा थाना पर धरना

सरायकेला खरसावां के पत्रकार इन दिनों आंदोलित और आक्रोशित हैंl कल की घटनाओं से पत्रकारों में आक्रोश हैl

ज्ञात हो कि रामकृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्ति पदों सेनापति के द्वारा “आज तक” के पत्रकार मनीष कुमार लाल दास एवं “दूरदर्शन” के पत्रकार अनूप मिश्रा के साथ मारपीट व कैमरा तोड़ने के मामले को पत्रकारों ने गंभीरता से लिया हैl इसी क्रम में शक्ति पदों सेनापति के गिरफ्तारी के लिए पत्रकारों द्वारा कान्ड्रा थाना पर धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl राम कृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्ति पदों सेनापति एवं इनके व्यक्तियों द्वारा पत्रकार मनीष कुमार लाल दास “आज तक”एवं अनुप मिश्रा “दूरदर्शन”के साथ मार मारपीट एवं कैमरा तोड़ने की शिकायत के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध मे सुबह 11:00 बजे से कान्ड्रा थाना में पत्रकारों द्वारा धरना दिया जाएगा l
कान्ड्रा टोल प्लाजा पर राम कृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्ति पदों सेनापति द्वारा यातायात थाना के पदाधिकारी कर्मचारी के साथ गाली-गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सरकारी काम में बाधा डाला जा रहा था। जिसका पत्रकार मनीष कुमार लालदास “आज तक “,एवं अनूप मिश्रा “दूरदर्शन” के पत्रकार समाचार संकलन कर रहे थे। तभी सेनापति एवं उनके व्यक्तियों द्वारा  दोनों पत्रकार का कैमरा छीन कर तोड़ दिया गया ,तथा उनके साथ मारपीट किया गया, जिसकी शिकायत यातायात पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने एवं पत्रकार द्वारा भी कांड्रा थाना में लिखित शिकायत किया गया है, परंतु अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर सभी पत्रकार द्वारा गिरफ्तारी होने तक आज दिनांक 30-04- 2022 को सुबह 11:00 बजे से कान्ड्रा थाना में सभी पत्रकार धरने पर बैठेंगे।
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now