Ranchi. जैक में प्रमाणपत्र सत्यापन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मामले में जैक के केयर टेकर शैलेंद्र कुमार सिंह ने नामकुम थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में बताया कि 13 दिसंबर 2023 को मिदनापुर डाक विभाग में नियुक्त 10 कर्मियों के प्रमाणपत्र सत्यापन का आवेदन प्राप्त हुआ. इस पर कार्रवाई करते हुए जैक ने 16 दिसंबर को ईमेल एवं स्पीड पोस्ट से सत्यापन की कॉपी भेजी. 27 दिसंबर को डाक अधीक्षक मिदनापुर ने सूचना दी कि 16 दिसंबर को जैक द्वारा ईमेल में भेजी गयी रिपोर्ट एवं स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गयी हार्ड कॉपी की रिपोर्ट में अंतर है. इसकी जांच करा दोबारा रिपोर्ट भेजी जाये. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 को डायरी शाखा में प्रभारी के रूप में गुलाम हैदर, सहायक कर्मी महेश्वर स्वांसी, वीणा कच्छप, शैव्या खातून एवं फूलमणि एक्का ड्यूटी पर थे. उन्होंने जैक का फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह, फर्जी सत्यापन भेजने वाले आदि के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Ranchi: जैक में प्रमाणपत्र सत्यापन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया, नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज
Related tags :