Ranchi. अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से कहा कि सात संदिग्धों को दिल्ली पुलिस व आइबी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया था. इसमें झारखंड एटीएस ने सहयोग किया था. इसमें से पांच संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली में ही मामला दर्ज हुआ था. पकड़े गये लोग देश व राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे. इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव आदि चीजें बरामद हुई है. इससे काफी चीजें मिली है. मामले में रांची के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली ले जाया गया है.
Related tags :