रांची. झारखंड की राजधानी में अपराधियों का दुस्साहस दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है. शुक्रवार की शाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है.
अपराधियों ने जेवर दुकान संचालक ओम वर्मा को गोली मार दी. ओम वर्मा का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया गया यह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया. वारदात के वक्त दुकान पास ही बिरसा चौक पर पुलिस मौजूद थी. वारदात शुक्रवार शाम की है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा है कि छापेमारी जारी है. अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
आधे घंटे तक की लूटपाट
हेलमेट पहने चारों अपराधी करीब आधे घंटे तक दुकान में लूटपाट करते रहे. इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने दुकान संचालक ओम वर्मा पर गोली चला दी. गोली हाथ में लगी है. गोली का छर्रा लगने से ओम के पिता भी जख्मी हो गये.
वारदात के बाद हथियार लहराते अपराधी भाग निकले
वारदात के बाद अपराधी भाग निकले. वारदात के बाद अपराधियों को भागता हुआ देख आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाया. इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद दुकान के संचालक पिता-पुत्र एक बाइक पर सवार हो कर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
घटना की जांच के लिए एसआइटी गठित
घटना की जांच के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसआइटी गठित की है. ‘स्वर्ण व्यवसायी संघ’ के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि घटना के विरोध में शनिवार को रांची जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो सभी जेवर व्यवसायी आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.
उधर, ‘रांची सोना चांदी व्यवसायी समिति’ के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने भी आभूषण दुकानें बंद रखने की घोषणा की है.
Kumar Manish,9852225588