रांची. रांची के रिम्स में मंगलवार शाम मेडिकल छात्र और होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट में सात मेडिकल छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. एक के आंख के नीचे की हड्डी टूट गई, जबकि अन्य को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. तीन छात्र रिम्स में भर्ती कराया गया है. पहले स्टेडियम में छात्र व होमगार्ड जवानों के बीच झड़प हुई. फिर जूनियर डॉक्टर कंट्रोल रूम में शिकायत करने जा रहे थे, तभी होमगार्ड के 17 जवानों ने बैडमिंटन एरिया में खेल रहे सात स्टूडेंट्स को पिटाई कर दी. यह मामला रात 11 बजे तक चलता रहा. निदेशक डॉ. राजकुमार, डीन एकेडमिक, चिकिस्ता अधीक्षक आदि ने छात्रों को शांत कराया. सदर डीएसपी और बरियातू थाने की पुलिस भी रात करीब दो बजे तक मेडिकल छात्रों को समझाती रही.
घटना के बाद रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने रिम्स प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें सिटी एसपी राजकुमार मेहता, डीन डॉ विद्यापति, प्रभारी डीन डॉ शशि बाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन (छात्र कल्याण) डॉ शिव प्रिये, डीन (एक्शमिनेशन) डॉ मनोज कुमार, डीएसपी सदर, जिला समादेष्टा होमगार्ड, जेडीए प्रतिनिधि व छात्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में निदेशक ने जांच कमेटी बनाकर 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.