FeaturedJharkhand NewsSlider

Ranchi zoo News: बिरसा जैविक उद्यान में दरियाई घोड़े ने किया हमला, केयरटेकर की मौत

  • नवजात बच्चे को ले जाने के लिए दरियाई घोड़े के बाड़े में प्रवेश किया था, तभी किया हमला

Ranchi. झारखंड के रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान के एक केयरटेकर (अभीक्षक) की रविवार को दरियाई घोड़े के हमले में घायल होने के कारण मौत हो गयी. चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान संतोष कुमार महतो (54) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को कथित तौर पर एक नवजात बच्चे को ले जाने के लिए दरियाई घोड़े के बाड़े में प्रवेश किया था.

अधिकारी ने बताया कि मादा दरियाई घोड़े ने महतो पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चिड़ियाघर के निदेशक जब्बार सिंह ने बताया, दुर्भाग्य से रविवार सुबह केयरटेकर की यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. सिंह ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर प्राधिकरण राज्य सरकार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का प्रस्ताव भेजेगा क्योंकि महतो शुक्रवार को ड्यूटी पर थे.

इसके अलावा मृतक के परिजनों को जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के कारण नियमों के अनुसार चार लाख रुपए का मुआवजा भी मिलेगा.
उन्होंने कहा, चिड़ियाघर प्रशासन ने अस्पताल का खर्च वहन किया है. हम उसके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दिलाने की भी कोशिश करेंगे.
इस बीच चिड़ियाघर के रखवालों ने चिड़ियाघर प्राधिकरण के विरोध में मुख्य द्वार बंद कर दिया. चिड़ियाघर में अस्थायी और स्थायी सहित करीब 112 अभीक्षक कार्यरत हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now