FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Ratan Tata Tribute: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, चंद्रशेखरन ने कहा, हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं.

Mumbai. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘‘मित्र और मार्गदर्शक’’ बताया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं. वह वास्तव में एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है. उन्होंने कहा कि 1991 से रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार किया. हर्ष गोयनका ने भी टाटा के निधन पर दुख जताया और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्हें ‘‘टाइटन’’ (अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति) करार दिया.
रतन टाटा ने सोमवार को कहा था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अभी चिकित्सकीय जांच करा रहा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात साढ़े 11 बजे रतन टाटा के निधन की सूचना से पूरा देश स्तब्ध है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now