Sahabgunj.. जैप-9 साहिबगंज के डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने दो माह पहले पुलिस सेवा से त्याग पत्र दिया था. इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. लेकिन अभी तक उनका त्याग पत्र राज्य सरकार के स्तर पर स्वीकार नहीं किया गया है. जानकार बता रहे हैं कि नवनीत हेंब्रम पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी क्लियर नहीं हुआ है. नवनीत हेंब्रम की नियुक्ति पांच अप्रैल 2013 को हुई थी. त्याग पत्र में उन्होंने पुलिस हस्तक नियम-808 के नियमों का हवाला दिया है. जिसके तहत उन्होंने दो माह पूर्व त्याग पत्र देने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि डीएसपी नवनीत हेंब्रम पाकुड़ जिले में डीएसपी मुख्यालय और एसडीपीओ महेशपुर के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं.
sahabgunj: जैप-9 के डीएसपी नवनीत हेंब्रम का इस्तीफा दो माह बाद भी नहीं हुआ है स्वीकार, लड़ना है विधानसभा चुनाव
Related tags :