Jamshedpur NewsJharkhand News

Saraikela News: चांडिल डैम का जलस्तर 182.04 मीटर पर पहुंचा, दर्जनों गांवों में घुसा पानी, ईचागढ़ मुख्य मार्ग समेत कई सड़कों पर भरा पानी, नौ गेट खोले गये

Saraikela. पिछले तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद हो गए है. सुवर्णरेखा नदी उफान पर है. सुवर्णरेखा नदी में पानी बढ़ने के कारण नदी से सटे इलाके डूब गए है. चांडिल डैम के 09 रेडियल गेट एक-एक मीटर खोले गये हैं. चांडिल डैम का जलस्तर 182.04 मीटर पर पहुंच गया हैं. वही सोमबार की सुबह डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़, पातकुम, कालीचामदा, कुम्हारी, उदाटांड़, ओड़िया, अंडा, मैंसाड़ा, बागसाई, लेप्सोडीह, बाबुचामदा, कारकीडीह, दुलमी, दयापुर, झापागोड़ा, बनगोड़ा, लावा, काशीपुर समेत कई घरों में डैम का पानी घुस गया. वही ईचागढ़-सिल्ली मार्ग व ईचागढ़ मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया. इसके साथ ही आदि कई गांव में डैम का पानी घुस गया है. वही डैम का पानी घुसने से मजबूरन ग्रामीण घर के सामान के साथ सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़े. ईचागढ़ मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट से उपर पानी बहने लगा है. चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ बस्ती में पानी घुस गया है. ईचागढ़ बस्ती के कुछ परिवार ईचागढ़ स्कुल के अंदर अपने परिवार के साथ रह रहे है. चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़ के स्कूल मंदिर में पानी घुस गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now