Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Saryu rai:जदयू की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय बोले-पार्टी खीरू महतो चलायें, मैं उनका सहयोग करूंगा

Ranchi. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी गंभीर है. इसको लेकर जल्द ही कोषांग का गठन किया जायेगा. श्री महतो शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय झारखंड की राजनीति के चाणक्य हैं. संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए उनके मार्गदर्शन पर चलने का कार्य करेंगे.

हर विषय पर राय लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने भाजमो से जदयू में आये नेताओं का स्वागत करते हुए कहा किसी को कष्ट नहीं होने देंगे. सभी को दायित्व दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगठन संघर्ष से बनता है. पार्टी कार्यकर्ता संपर्क, समस्या और समाधान के मूल मंत्र से संगठन का काम करें. उन्होंने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. काम नहीं करनेवालों को पदमुक्त करने को कहा.

विधायक सरयू राय ने कहा कि पार्टी खीरू महतो चलायें, मैं उनका सहयोग करूंगा. विधायक होने के नाते विधायी प्रक्रिया में मेरी भूमिका अधिक होगी. संगठन में मेरा सीधा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा, बल्कि सहभागिता रहेगी. उन्होंने कहा जैसे दूध में चीनी मिल जाती है, वैसे भाजमो के नेता जदयू में मिल जायेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने नगर निकाय चुनाव को गंभीरता से लेने को कहा और नगर निकाय चुनाव कोषांग के गठन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि जिलों में कोई महत्वपूर्ण समस्या हो तो कार्यकर्ता मुझे बतायें, ताकि इसे सदन में उठाया जा सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now