Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Seraikela News:सरायकेला और चांडिल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 5837 मामले हुए निष्पादित, 1.5 करोड़ वसूले गये

Seraikela. सरायकेला न्यायालय परिसर व अनुमंडल व्यवहार न्यायालय चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए सरायकेला व चांडिल में कुल सात बेंच का गठन किया गया था, जिसमें कुल 5837 मामले निष्पादित किये गये. साथ ही 1.5 करोड़ रुपये सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति हुई. निष्पादन होने योग्य मामलों में बैंक के मामले, एक्साइज एक्ट के मामले, बिजली विभाग के मामले, आपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामले का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बीरेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती अनामिका किस्कु, एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पीडीजे रामाशंकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सुलभ तरीके से न्याय उपलब्ध कराना है. इसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही जल्दी न्याय मिलता है. कार्यक्रम का संचालन डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज़ ने किया. मौके पर कई अधिवक्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now