Jamshedpur. आदित्यपुर स्थित आदित्या सिंडिकेट कॉलोनी में दर्शन, संगोष्ठी व दीक्षा कार्यक्रम के लिए आये जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा चुनाव को ध्यान में रखकर की गयी. रामजी का उपयोग राजनीति में नहीं होना चाहिए. देश की चुनाव प्रक्रिया सत्ता लोलुपता को बढ़ाने वाली है. भारत को दुर्बल बनाने के लिए ही अंग्रेजों ने राजतंत्र समाप्त किया. पुराने समय से देश की सीमा का विस्तार तथा अस्तित्व व आदर्श की रक्षा के लिए युद्ध होते रहे हैं. इस मामले में भारत का शासनतंत्र जागरूक है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं. वे तटस्थता का परिचय देते हुए विश्व शांति का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद व घुसपैठ सभी का संरक्षण पक्ष व विपक्ष दोनों करता है. शासन में बने रहने के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं.
Shankracharya Visit Jamshedpur: जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज बोले, श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा चुनाव को ध्यान में रखकर की गयी, ऐसा नहीं होना चाहिए
Related tags :