Jamshedpur. न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा-कालीपूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के पंडाल का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फीता काट कर किया. इसके बाद उन्होंने पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को नमन किया. न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा-कालीपूजा कमेटी के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पर्व त्योहार हमें आपस में मिलने-जुलने का संदेश देते हैं.
मां दुर्गा का पर्व शक्ति व उपासना के साथ-साथ एकता का पर्व बने, जन-जन को जोड़ने का पर्व बने, जिससे झारखंड और भारत को विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचाने में हम कामयाब हो, इसी सोच के साथ हमें शांति व एकता के साथ दुर्गापूजा मनानी है. राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पर्व त्योहार पर हम स्थानीय लोगों से ही चीजों को खरीदें. जिससे भारत विकसित भारत बन सके. अतिथियों का स्वागत कमेटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने स्मृति चिन्ह के साथ किया. सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में दुर्गापूजा कमेटी द्वारा गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल 85 फीट ऊंचा और 200 फीट चौड़ा है. मौके परकेंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अंचितम गुप्ता, पूर्व सांसद सुमन महतो, भरत सिंह उपस्थित थे.