Silli. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी उपस्थित रहे. नामांकन से पहले, मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में हिमंता बिस्वा सरमा, सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो, एनडीए के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. सुदेश महतो ने इस अवसर पर कहा, “हमारी पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए काम करती आई है. इस बार भी हम विकास और समृद्धि का संकल्प लेकर चुनाव में उतर रहे हैं.” झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गयी है और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
Silli Nomination ‘Sudesh Mahto’: आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन, झामुमो के अमित महतो से होगा मुकाबला
Related tags :