सुरक्षा की गुहार लगाते हुए किया गिरफ्तारी की मांग,थाना प्रभारी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी।
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत 16 अगस्त 2022 को जेड एच ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में घुसकर तोड़फोड़ करने रंगदारी मांगने से संबंधित जाकिर हुसैन द्वारा कपाली थाना में 189/ 2022 प्राथमिकी संख्या दर्ज कराई गई है। जाकिर हुसैन द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। केस उठाने की धमकी दे रहे हैं,नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं। अभियुक्त गण पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। पूरे परिवार दहशत में है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लोन लेकर फ्लाईयश ब्रिक्स ईट भट्ठा का रोजगार कर परिवार का भरण पोषण किया जाता है। गिरफ्तार नहीं होने से पूरा परिवार डर के साए में जी रहे हैं । कंप्लेनेंट द्वारा बताया गया कि कई बार वरीय पदाधिकारियों से इस पूरे प्रकरण में बात की गई, केवल गिरफ्तारी करने का आश्वासन ही मिल रहा है।
संवाददाता ने इस पूरे प्रकरण में जानकारी के लिए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार से बात की तो एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि गिरफ्तारी के लिए आदेश निर्गत कर दिए गए हैं ।
वहीं कपाली ओपी थाना प्रभारी ने संवाददाता को बताया की, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
वही केस के अनुसंधानकर्ता दिनेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि एक व्यक्ति का आवास बिष्टुपुर थाना अंतर्गत आता है, छापामारी किया गया परंतु वह फरार था । अभियुक्त गण भाड़े के मकान में रह रहे हैं और लगातार अपने एड्रेस को बदल दे रहे हैं। जबकि कंप्लेनेंट जाकिर हुसैन द्वारा अनुसंधान पदाधिकारी पर नहीं पकड़ने का आरोप लगाते हुए बताया की अभियुक्त गण खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं, अनुसंधानकर्ता द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
देखना यह है कि अनुसंधान पदाधिकारी पर लगते आरोपों के बीच अभियुक्त गिरफ्तार होते हैं या यूं ही फरार रहते हैं!यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ए के मिश्र