Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Motors इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए देशभर में 250 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, दो कंपनियों से करार

New Delhi. टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने को डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और थंडरप्लस सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की बुधवार को घोषणा की. दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है. इसके तहत देश भर में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए 250 नए फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और कोच्चि सहित 50 से अधिक शहरों में रणनीतिक रूप से स्थित ये नए चार्जिंग स्टेशन 540 वाणिज्यिक वाहन चार्जिंग पॉइंट के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाएंगे.

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (एससीवी एवं पीयू) विनय पाठक ने कहा, ‘ वे मार्ग जिनका अधिक इस्तेमाल किया जाता है उन पर उपलब्ध चार्जिंग अवसंरचना का विस्तार करने से अधिक ग्राहक इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वाहन का चार्ज रहने का समय बेहतर होगा, जिससे राजस्व तथा लाभप्रदता बढ़ेगी, साथ ही यह स्वच्छ व हरित पर्यावरण में योगदान देगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now