Jamshedpur NewsSlider

Tata Motors Workers Union Elections:टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव की तारीख का हुआ एलान, 8 दिन में पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया, जानें कब-क्या होगा?

Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2025-27) के लिए तिथियों का एलान शनिवार को कर दिया गया. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. 26 नवंबर को टाटा मोटर्स यूनियन को नया अध्यक्ष और महामंत्री देर रात तक मिल जायेगा. 26 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम 6 बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी. सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा होगी. इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव देर रात तक होगा. 5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली यूनियन में यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों के पदों पर चुनाव होना है.

पहले 85 कमेटी मेंबर पद पर मतदान होगा. मतदान के बाद नवनिर्वाचित 85 कमेटी मेंबर्स 25 ऑफिस बियरर का चुनाव करते हैं. जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का एकल पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के दो, वाइस प्रेसिडेंट के आठ और सहायक सचिव के दस पद हैं. चुनाव के प्रारूप की घोषणा होते ही कंपनी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव कराने के लिए चिदानंद खंडई को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव में इन्हें सहयोग करने के लिए चार सदस्यीय उप समिति में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया है. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है.

आठ दिन में पूरी होगी पूरी चुनावी प्रक्रिया

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की सारी प्रक्रिया 8 दिनों में पूरी होगी. 19 नवंबर को चुनाव नियमावली व चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन होगा. इसी दिन दावा -आपत्ति के लिए आवेदन किये जायेंगे. 20 नवंबर को निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. कमेटी मेंबर पद पर चुनाव लड़ने के लिए 21 नवंबर को नामांकन पत्र मिलेगा. उसी दिन वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा. जबकि प्रत्याशी 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. उसी दिन नामांकन पत्र जमा करने प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जांच के उपरांत उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशित होगी.

25 को वापस ले सकते है प्रत्याशी अपना नाम वापस

चुनाव में खड़े प्रत्याशी 25 नवंबर को नामांकन पत्र वापस ले सकते है. उसके उपरांत उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा और प्रत्याशियों को मतपत्र के नमूनों और पहचान पत्र का वितरण कर दिया जायेगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी डिवीजन में मतदान होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now