Jamshedpur. टाटा स्टील में एस्पायरिंग इंजीनियरिंग प्रोग्राम के तहत होने वाली बहाली के लिए परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. 10 से 12 सितंबर तक मॉक टेस्ट होगा. वहीं, 15 और 16 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसके बाद दूसरे राउंड में अभ्यर्थी जा सकेंगे. टाटा स्टील कल्चर अप्रेसिएशन टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को तिथि मेल के जरिये भेजी जायेगी. फाइनल इंटरव्यू 19 और 20 अक्तूबर को होगा.
इसमें अभ्यर्थियों को फिजिकल पेश होना होगा. एस्पायरिंग इंजीनियरिंग प्रोग्राम के तहत मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इंडस्ट्रियल, मेकाट्रॉनिक्स की ऑनलाइन परीक्षा सुबह 8 से 10, दोपहर 12 से 2 और फिर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगाी. इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन, पावर इलेक्ट्रानिक, माइनिंग, मेटलर्जी, जियोलॉजी, जियो इंफ्रारमेटिक्स, जीआइएस, मिनरल इंजीनियरिंग, रिमोट सेंसिंग, जियोफिजिक्स के लिए 14 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. महिलाओं की परीक्षा 15 सितंबर को होगी.