Jamshedpur. टाटा स्टील के कर्मचारियों को अब एक बार फिर से ब्रिज कोर्स करने का मौका दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन ने इसको लेकर पहल की थी, जिसके बाद सारे कर्मचारियों को ब्रिज कोर्स करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है. यह डिमांड काफी पुराना था. इसके तहत मैकेनिकल, मेटलर्जी और इलेक्ट्रिकल के लिए कर्मचारी आवेदन कर सकते है, जिसके हतत 20 सप्ताह का इ-लर्निंग, 20 सप्ताह का ऑनलाइन सेशन आयोजित किया जायेगा. सोमवार से शनिवार तक शाम 6.15 बजे से रात 9 बजे तक यह क्लास होगा.
वैसे कर्मचारी जो किसी इंजीनियरंग संस्था से डिप्लोमा या डिग्री लेवल का सर्टिफिकेशन कोर्स कर रहे है और उसका एआइसीटीइ या यूजीसी से मान्यता हट गया है और 1 सितंबर तक सर्टिफिकेशन या मार्क शीट नहीं मिला है, वैसे कर्मचारी भी आवेदन रक सकेत है. वैसे कर्मचारी जो दो साल तक ट्रेनिंग कर चुके है और 50 फीसदी पेपर पूरा कर चुके है, वैसे कर्मचारी जिन्होंने डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेशन कोर्स किये है, एआइसीटीइ या यूजीसी से एक्रेडेशन होने के बावजूद टाटा स्टील मान्यता नहीं दे रही है, ब्रिज कोर्स जिन कर्मचारियों ने आधा किया और छोड़ दिया है, वैसे कर्मचारी अपना आवेदन जमा कर सकते है.