New Delhi. टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने सिंगापुर स्थित अपनी इकाई टीएसएचपी के 557 करोड़ से अधिक शेयरों का 87.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को इस हिस्सेदारी खरीद की सूचना दी. टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने मई में अपनी अनुषंगी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) के इक्विटी शेयरों का एक या अधिक किस्तों में अधिग्रहण कर उसमें पूंजी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
टाटा स्टील ने कहा, ‘कंपनी ने टीएसएचपी में 0.157 डॉलर के अंकित मूल्य वाले 5,57,32,48,408 इक्विटी शेयरों का आज अधिग्रहण किया है. इस तरह पूरा लेनदेन 87.5 करोड़ डॉलर (7,324.41 करोड़ रुपये) का रहा. इस अधिग्रहण के बाद टीएसएचपी टाटा स्टील के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बनी रहेगी.