Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel ने बहाली में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए जारी किया संदेश, लोगों से सतर्क और आगाह रहने की अपील

Jamshedpur.टाटा स्टील ने कंपनी में नौकरी कराने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए जनता के नाम संदेश जारी कर सबको आगाह किया है कि इस तरह के फर्जीवाड़ा में नहीं फंसे. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी के ब्रांड प्रोटेक्शन टीम ने बड़े पैमाने पर बहु-राज्यीय फर्जी नियुक्ति घोटाले का पर्दाफाश किया है. इस घोटाले की जांच पूरी कर ली गयी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. कंपनी ने बताया है कि टाटा स्टील केवल @tatasteel.com ईमेल डोमेन का उपयोग करती है. अन्य किसी भी ईमेल डोमेन का इस्तेमाल नहीं करती है और अगर कोई और डोमेन है, तो यह धोखाधड़ी से संबंधित हैं और इन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. दो फर्जी ई-मेल ghoshrajib.tatasteel@gmail.com और silpa.hrm.tsl@gmail.com से भी मेल भेजे जा रहे हैं. इसे लेकर तत्काल कंपनी को जानकारी साझा करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now