Jamshedpur. टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप का मौका है. इसमें कर्मी पुत्रों के अलावे गैर कर्मचारी पुत्र-पुत्री भी शामिल हो सकते हैं.
2015 के बाद के फीटर, इलेक्ट्रिशियन तथा मेकेनिस्ट ट्रेड्स में आइटीआइ पास आउट महिला और पुरुष आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए दो सितंबर को अपराह्न 11.55 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
अभ्यर्थियों का आइटीआइ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. आइटीआइ की डिग्री किसी भी सरकारी या निजी संस्थान से होना चाहिए. अभ्यर्थी का डोमिसाइल झारखंड का होना अनिवार्य होगा.
आवेदन करने वाले का जन्म तिथि एक अगस्त 1994 से एक अगस्त 2006 तक होना चाहिए. वे लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे जो किसी दूसरे संस्थान से पहले ही अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं या कर रहे हैं.
परीक्षा में चयन होने पर ट्रेनिज के तौर पर एक वर्ष के लिए जॉब प्लांट ट्रेनिंग करनी होगी. प्रशिक्षण में चयन होने के बाद अभ्यर्थी को प्रतिमाह आठ हजार रुपये छात्रवृति दी जाएगी जिसमें 1500 रुपये का सरकार का अंशदान तथा 6500 कंपनी देगी.
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें रहने-खाने की व्यवस्था उन्हें स्वयं करना होगा. एक वर्ष का ट्रेनिंग समाप्त होने पर उनका लिखित तथा मौखिक परीक्षा के जरिये मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें सफल होने पर उन्हें अप्रेंटिसशिप पूरा करने का प्रमाण पत्र टाटा स्टील की ओर से दिया जाएगा. यह नोटिस सिर्फ एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के लिए ही होगी.
कुमार मनीष,9852225588