FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel में फिर बड़ा फैसला, Flat & Long Product के कई विभाग मर्ज, बदल गये अधिकारी, कई हुए प्रमोट

Jamshedpur. टाटा स्टील की विभिन्न कंपनियों के समायोजन के बाद इसके काम में भी बदलाव किया गया है. इस कड़ी में टाटा स्टील के लांग प्रोडक्ट और फ्लैट प्रोडक्ट में बदलाव किया गया है. इसके तहत लॉन्ग प्रोडक्ट के अधीन टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के सारे लॉन्ग प्रोडक्ट को लाया गया है, जबकि टाटा स्टील ग्रोथ शॉप, वायर डिवीजन को शामिल किया गया है. प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी ग्रुप के तहत यह तीन स्तर पर बदलाव किया गया है. इसमें टेक्नॉलॉजी ग्रुप लॉन्ग प्रोडक्ट बनाया गया है. क्वालिटी एश्योरेंस लॉन्ग प्रोडक्ट बनाया गया है. इसी तरह टाटा स्टील के फ्लैट प्रोडक्ट में टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट, टाटा स्टील कलिंगानगर, टाटा स्टील मेरामंडली, टिनप्लेट, टाटा मेटालिक्स, ट्यूब के प्लांट को समाहित किया गया है. इसमें भी फ्लैट प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी ग्रुप, क्वालिटी एश्योरेंस, प्रोडक्ट एप्लीकेशन ग्रुप को शामिल किया गया है. इसको देखते हुए एक जनवरी 2025 से टेक्नॉलॉजी और आरएंडडी में बदलाव किया गया है और पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है.

अधिकारियों का पदनाम बदला

विश्वजीत घोष का पदनाम बदलकर अब चीफ टेक्नॉलॉजी व क्वालिटी एश्योरेंस लांग प्रोडक्ट बनाया गया है. वहीं, चीफ क्वालिटी एश्योरेंस अवतार सिंह सैनी को चीफ टेक्नॉलॉजी व क्वालिटी एश्योरेंस फ्लैट प्रोडक्ट बनाया गया है. चीफ प्रोडक्ट एप्लीकेशन ग्रुप टेक्नॉलॉजी सुदिप्तो सरकार को वहीं पद पर रखा गया है, लेकिन उनको चीफ आरएंडडी को रिपोर्ट करने को कहा गया है. चीफ टेक्नॉलॉजी ग्रुप डॉ टी भाष्कर को चीफ क्वालिटी एश्योरेंस लांग प्रोडक्ट बना दिया गया है, जो गम्हरिया लांग प्रोडक्ट से कामकाज देखेंगे. शांतनु बनर्जी को चीफ क्वालिटी एश्योरेंस मेटालिक्स बनाया गया है. वे खड़गपुर से कामकाज देखेंगे. मानस बनर्जी को चीफ क्वालिटी एश्योरेंस फ्लैट प्रोडक्ट बना दिया गया है. ?वहीं, चीफ मार्केटिंग व आइपीपी फ्लैट प्रोडक्ट हार्दिक श्रीवास्तव को आइएल 3 से आइएल 2 में प्रोमोशन दे दिया गया है. वहीं, असीत कुमार मोहंती को आइएल 3 से आइएल 2 स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है और उनको अपने पद सीएसएम ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट के तौर पर ही काम करने को कहा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now