Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel: टाटा स्टील के अधिकारियों का मोबाइल हैंडसेट के लिए अब मिलेंगे 64 हजार रुपये तक, ग्रेड के आधार पर मिलेगी राशि

Jamshedpur.टाटा स्टील के अधिकारियों को मोबाइल हैंडसेट के लिए अब 14 हजार से लेकर 64 हजार रुपये तक की राशि मिलेगी. इसको लेकर मोबाइल खरीदने के लिए अधिकारियों के लिए निर्धारित नयी राशि से संबंधित सरर्कुलर जारी किया गया. इसके तहत अलग अलग श्रेणी के अधिकारियों के लिए अलग-अलग राशि तय की गयी है. कंपनी की ओर से जारी सरर्कुलर के मुताबिक, कोई अधिकारी तीन साल या चार साल से अधिक समय तक कोई मोबाइल चलाते है तो उनको डेढ़ गुणा ज्यादा राशि मोबाइल खरीदने के लिए दी जायेगी.

इसके तहत आइएल 2, इ2, इ3, आर 2 स्तर के अधिकारी को दो साल बाद मोबाइल बदलने पर 32 हजार रुपये, तीन से चार साल बाद मोबाइल बदलने पर 48 हजार रुपये और 4 साल या 4 साल बाद बदलने पर 64 हजार रुपये मिलेगा. आइएल 3, इ 4, इ 5, आर3 स्तर के अधिकारियों के लिए दो साल के बाद मोबाइल बदलने पर 25 हजार रुपये, तीन से चार साल के बीच मोबाइल बदलने पर 37500 रुपये और चार साल या उससे अधिक समय पर 50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. आइएल 4, इ 6, इ 7, ओ1 और आर4 स्तर के अधिकारियों को दो साल पर मोबाइल बदलने पर 20 हजार रुपये, तीन साल पर 30 हजार रुपये और चार या चार से अधिक साल पर बदलने पर 40 हजार रुपये मिलेगा.

आइएल 5, ओ2, ओ3, आर5, ओ4 और ओ5 स्तर के अधिकारियों को 16 हजार रुपये दो साल के बाद मोबाइल बदलने पर, तीन से चार साल में मोबाइल बदलने पर 24 हजार रुपये और चार साल या उससे अधिक समय पर मोबाइल बदलने पर 32 हजार रुपये मिलेगा. आइएल 6 या ओ 6 ग्रेड के ऑफिसरों को दो साल पर 14 हजार रुपये, तीन से चार साल पर 21 हजार रुपये और चार साल या उससे अधिक समय के बाद मोबाइल बदलने पर 28 हजार रुपये मिलेगा. इसके लिए अधिकारियों के लिए अलग-अलग पात्रता तय की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now