Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel देश की पहली ‘स्टाम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी #7’ को आज बंद करेगी, कंपनी ने जारी की ‘एडवाइजरी’

Jamshedpur. Tata Steel अपने जमशेदपुर संयंत्र में 27 जनवरी को कोक ओवन बैटरी #7 को बंद करेगी. कंपनी ने रविवार को इसे लेकर एक एडवाईजरी जारी की है. इस डीकमीशनिंग की प्रक्रिया में बैटरी को बाय-प्रोडक्ट प्लांट के फाउल गैस सेक्शन नेटवर्क से अलग किया जायेगा.

जानें बैटरी 7 की उपलब्थियां

मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार 36 साल से परिचालन में भारत की पहली स्टाम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी ने 1.2 करोड़ टन से अधिक कोक का उत्पादन किया और इस्पात उद्योग में क्रांति ला दी. शटडाउन के दौरान, ओवन से कच्ची गैस को मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार ओवन टॉप फ्लेयर्स और एसेंशन पाइप से सुरक्षित रूप से फ्लेयर किया जाएगा. फ्लेयरिंग 27 जनवरी, 2025 को सुबह 9:00 बजे (IST) शुरू होगी और लगभग 24 घंटे तक जारी रहेगी.

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह प्रक्रिया एक नियोजित और नियंत्रित गतिविधियों का हिस्सा है. डीकमीशनिंग प्रक्रिया को लेकर किसी भ्रांति से बचने के लिए प्रबंधन की ओर एडवाइजरी जारी की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now