FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel की विजय टूट खदान में आर्थिक नाकेबंदी पर प्रबंधन तटस्थ तीसरे दिन भी ठप रहा उत्पादन, कड़ाके की ठंड में भी विरोध दर्ज करा रहे आंदोलनकारी

Chaibasa. टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में 23 जनवरी से झारखंड मजदूर यूनियन द्वारा जारी आर्थिक नाकेबंदी 25 जनवरी को तीसरे दिन भी जारी रहा. खदान के सैकड़ों मजदूरों अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. आर्थिक नाकेबंदी की वजह से खदान में उत्पादन व माल ढुलाई पूरी तरह ठप है. हालांकि, इस मामले में प्रबंधन बिल्कुल तटस्थ है और वह मजदूरों से वार्ता करने अब तक आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचा है. इससे समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है.

कड़ाके की ठंड के बीच सैकड़ों मजदूर आदोलन पर डटे हैं. आंदोलनकारी मजदूरों के साथ ही पुलिस के पदाधिकारी व जवान भी रातभर ठंड में परेशान रहे. सारंडा की ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से 23 जनवरी की देर शाम ही वापस भेज दिया गया था. आज पुनः ये महिलाएं दिन भर आंदोलन स्थल पर रही. यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों ने बताया की हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं और हम मजदूरों के हक में कोई फैसल लेकर ही वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि हमने टाटा स्टील का आवश्यक सेवा से जुड़े तमाम चीजों को मुक्त रखा है. लेकिन खदान के सुरक्षा गार्ड को छोड़ किसी को भी खदान के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. बिना पहचान पत्र के सुरक्षा गार्ड के अधिकारी को भी खदान में जाने नहीं दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now