Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Weather Update: जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में दिखाने लगा कड़ाके की ठंड का असर, न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच पहुंचा, बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित

Jamshedpur. जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में दिखाने लगा ठंड का असर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के 18 जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच पहुंचा हुआ है. वहीं सुबह-शाम कुहासे और धुंध का असर दिख रहा है. दिन की शुरुआत कुहासे के साथ हो रही है. देर शाम कुहासे के साथ ही रात हो रही है. बीते 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा है.

बच्चे और बुर्जुगों पर हो रहा मौसम का असर
मौसम के बदलते मिजाज ने बच्चों और बुर्जुगों को प्रभावित किया है. खास कर अस्थमा और सांस की समस्या से पीड़ित मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. डॉक्टर्स की सलाह है कि इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बढ़ती ठंड में ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ने-घटने लगता है. ऐसे में बीपी के मरीजों को नियमित मॉनिटिरिंग करनी चाहिए. साथ ही डायबिटीज के मरीजों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस मौसम में ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक, संक्रमण का खतरा, वायरल, डायरिया, निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now