कोलकाता. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद के लिए आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, सोरेन ने ममता बनर्जी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के समय में बदलाव किया है. बनर्जी आज सुबह पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में शामिल होंगी और उसके बाद दोपहर में रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी.झामुमो प्रमुख ने रविवार को ममता बनर्जी को औपचारिक निमंत्रण भेजा था.
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने बताया कि बनर्जी दोपहर बाद कोलकाता से रवाना होंगी, कार्यक्रम में लगभग दो घंटे रुकेंगी और फिर शाम को वापस लौट आएंगी. सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी से फोन पर बात कर उन्हें अपनी जीत पर बधाई दी. शुरुआत में बनर्जी ने अपनी व्यस्तताओं के कारण शपथ ग्रहण में शामिल न होने पर खेद व्यक्त किया था. इसके बाद सोरेन ने कार्यक्रम का समय बदलकर दोपहर 3:30 बजे कर दिया ताकि बनर्जी इसमें भाग ले सकें. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा (माले) के इंडी गठबंधन ने झारखंड चुनाव में 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है. झामुमो ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की. विपक्षी एनडीए गठबंधन जिसमें भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं, ने 24 सीटें जीतीं.चुनाव परिणाम के बाद झारखंड में इंडी गठबंधन के नेताओं ने हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना. सोरेन ने बारहेट सीट से भाजपा उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39 हजार 791 मतों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी. उन्होंने 95 हजार 612 मत हासिल किए जबकि हेम्ब्रम को 55, हजार 821 वोट मिले.