Chandil. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार की शाम से हो रही बारिश के बाद सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में चांडिल डैम का जलस्तर 15 सेंटीमीटर बढ़ गया है. बुधवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.70 मीटर दर्ज किया गया. लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए चांडिल डैम का एक और रेडियल गेट आधा मीटर खोल दिया गया है. वर्तमान में डैम के कुल पांच रेडियल गेट को खोले गये हैं. इनमें रेडियल गेट संख्या 6 को 35 सेंटीमीटर, गेट संख्या 7, 8 व 9 को 10-10 सेंटीमीटर और गेट संख्या 12 को आधा मीटर तक खोला गया है.
Related tags :