Jharkhand NewsSlider

दुमका में रील बना रहे युवक सहित तीन लोगों की डूबने से मौत

दुमका. जिले के अलग-अलग दो थाना क्षेत्र में डूबने से तीन की मौत. पहली घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र में घटी. जहां रील बनाने के चक्कर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप तालाब में मछली मारने गए दो व्यक्ति की डूबने से मौत की सूचना. पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से तलाश में जुटी. जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी के पीछे बने डोभा में डूबने से एक युवक की अकाल मौत हो गई.

मृतक युवक दीपक हाड़ी 22 वर्ष पिता सुदर्शन हाड़ी अपने भाई के साथ रील बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी के पीछे डोभा के समीप गया था. जहां मृतक दीपक हाड़ी अस्पताल की चहारदीवारी पर चढ़ गया और भाई से रील बनाने को कहा. इस दौरान उसने अपने भाई को चहारदिवारी से डोभा में कूदते एक स्टंट सीन का रील बनाने का संकेत देते हुए डोभा में कूद गया. जब भाई के काफी इंतजार के बाद मृतक बाहर नहीं आया तो लोगों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. तब जाकर घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद करने में सफलता मिली. मृतक युवक का पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में नियमित सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now