Jamshedpur. टाटा स्टील के साथ टिनप्लेट में हुए बोनस की राशि के पेमेंट के बाद कर्मचारियों में नाराजगी देखी गयी. शुक्रवार को कर्मचारियों ने बोनस में 3000 से 5000 रुपये का नुक़सान का हवाला देते हुए टिनप्लेट यूनियन कार्यालय जाकर अपनी नाराजगी जताई.
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के विलय के बाद अधिकारियों का सबसे ज्यादा फायदा हुआ. उनके वेतन सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो गई जबकि उनका बोनस कम हो गया है.उनकी कंपनी का पूरा समझौता टाटा वर्कर्स यूनियन कर रही है.
इस दौरान यूनियन महामंत्री मनोज सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया कि टिनप्लेट में पहले से बोनस का फार्मूला (मुनाफा 12, उत्पादकता छह व सेफ्टी-इएल पर दो प्रतिशत) बना हुआ है. फार्मूले के तहत उन्हें 15.84 प्रतिशत बोनस मिलता लेकिन विलय के कारण उन्हें 2.05 प्रतिशत बढ़कर 17.89 प्रतिशत बोनस मिला है लेकिन कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे
. इस दौरान यह कहा गया कि वे लोग इस मुद्दे पर मैनेजमेंट से बातचीत करेंगे. इसके बाद लोग शांत हुए.
कुमार मनीष,9852225588