Breaking NewsFeatured

टीएमसी के मजबूती के लिए सरायकेला में बैठक आयोजित

 

सरायकेला: स्थानीय धर्मशाला में आयोजित टीएमसी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सरकार ने कहा कि हक अधिकार के लिए लोग अब टीएमसी से जुड़ रहे हैं।
बैठक में विभिन्न पार्टी को छोड़कर कार्यकर्ता आज टीएमसी का दामन थामा। तृणमूल कांग्रेस के प्रति आस्था जताया ।उन्होंने कहा कि पिछले 21 साल से झारखंड का विकास नहीं हो पाया ।देश की जनता भाजपा की हिटलर शाही से परेशान है। और टीएमसी को शक्तिशाली बनाने में जुट गए हैं। अब दीदी को देश की जनता पीएम के रूप में देखना चाहती है। मौके मैं पार्टी के प्रदेश उपाध्याय एवं पूर्व सांसद चित्र सेन सिंकु ने कोल्हान में संगठन की मजबूती पर जोर दिया। पार्टी नेताओं ने करोना काल के समस्याओं को भी बयां किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को करोना महामारी से सचेत रहने के लिए भी हिदायत दी। इससे पहले बैठक में अशोक उरावं, दिलीप शंकर आचार्य, सुदीप मन्ना , नवल किशोर शर्मा ,मंगल हासदा ,राज किशोर लोहरा ,कमली पान ने टीएमसी का दामन थामा। पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर इन्हें स्वागत किया। पार्टी के झारखंड प्रदेश महासचिव राधा मोहन बनर्जी ,कोआर्डिनेटर आनंद कुमार सिंह,डीपी जामुदा सनी सिंकु मुख्य रुप में उपस्थित थे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now