Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur:टीएमएच को लाभ पहुंचने के लिए जुस्को बना रही हैं जमशेदपुरवासियों को टीएमएच का रॉ -मैटेरियल !

जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के जुगसलाई पावर हाउस -3 गेट के समीप में रोड के दोनों साइड पर बनाए गए खतरनाक स्पीड ब्रेकर को हटाने के लिए जमशेदपुर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं संस्था के लोग जिला परिवहन पदाधिकारी से मिल कर जनहित में निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुरूप जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने जुगसलाई पावर हाउस 3 के गेट के समीप बने स्पीड ब्रेकर को हटाने के लिए जुस्को( जिसका वर्तमान नाम TSUISL) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा को पत्र भी लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुरूप जिला परिवहन पदाधिकारी के उक्त पत्र में कहा गया है कि टाटा स्टील के जुगसलाई गेट के समक्ष मुख्य सड़क पर नए रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर खतरनाक है, इससे आम नागरिकों,खास कर दुर्बल व वरिष्ठ नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.उक्त स्पीड ब्रेकर से खासकर स्पाइन डैमेज होने की आशंका है.अतः लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे तुरंत हटाने की कार्रवाई करें.

उक्त पत्र की सत्यता एवं उस पर हुए कार्रवाई को जानने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया.

ज्ञात हो कि इस संदर्भ में बीते दिनों सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में भी इस गंभीर मुद्दे को उठाया जा चुका है पर अब तक यह स्पीड ब्रेकर लौहनगरी जमशेदपुरवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्पीड ब्रेकर से वहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री बना गुप्ता, चंपई सोरेन समेत विधायकगण न जाने किस कारण मौन है? यह जमशेदपुर वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इसे यथाशीघ्र ना हटाया गया तो लोग मजबूरन गंभीर बीमारी का शिकार होकर टाटा मुख्य अस्पताल के लाभ का कारक बनेंगे.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now