Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand: विस चुनाव की आहट से कांग्रेस ने फिर शुरू की खटाखट

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में आगामी 24 जून को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत आगे बढ़ेगी।

बैठक में प्रदेश नेतृत्व की तरफ से इस बार अधिक सीटों पर दावेदारी किए जाने की तैयारी चल रही है। ऐसे समय में जब अधिकतर लोकसभा सीटों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है फिर एकबार सहयोगी दलों पर दबाव बनाने की तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गठबंधन में तालमेल के तहत कांग्रेस पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटें मिली थी, जबकि झामुमो के हिस्से में 43 सीटें आई थी। इस बार कांग्रेस को ज्यादा सीटें चाहिए। इसके लिए बदली राजनीतिक परिस्थितियों का हवाला दिया जा रहा है।

पिछली दफा मिलने वाली सीटों के अलावा दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस की नजर है। मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जबकि पोड़ैयाहाट से पिछले विधानसभा चुनाव में झाविमो की टिकट पर लड़ने वाले प्रदीप यादव भी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। वे विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भी हैं। दोनो लोकसभा चुनाव भी हार गए अब इनके लिए कांग्रेस नेतृत्व की हड़बड़ाहट कहीं गठबंधन का खेल न बिगड़ दे l

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now