Chandil. चांडिल डैम के ऊपरी भाग में लगातार बारिश होने के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 180.60 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने के बावजूद शनिवार को रेडियल गेट नहीं खोले गये. हालांकि, जलस्तर को देखते हुए दो दिन पहले पांच रेडियल गेट को खोला गया था. इसमें 10 सेंटीमीटर करके पानी छोड़ा गया था. इसके बाद रेडियल गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं, चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने से ईचागढ़ के विस्थापितों को इस बार भी डूबने के डर सता रहा है. लोग घरों में पानी भरने को लेकर चिंतित हैं.
Related tags :