Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

Chandi Dam में बढ़ा पानी, जलस्तर पहुंचा 180. 60 मीटर, नहीं खुला रेडियल गेट, विस्थापित चिंतित

Chandil. चांडिल डैम के ऊपरी भाग में लगातार बारिश होने के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 180.60 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने के बावजूद शनिवार को रेडियल गेट नहीं खोले गये. हालांकि, जलस्तर को देखते हुए दो दिन पहले पांच रेडियल गेट को खोला गया था. इसमें 10 सेंटीमीटर करके पानी छोड़ा गया था. इसके बाद रेडियल गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं, चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने से ईचागढ़ के विस्थापितों को इस बार भी डूबने के डर सता रहा है. लोग घरों में पानी भरने को लेकर चिंतित हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now