Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPolitics

West Singbhum Administration: पश्चिमी सिंहभमू के पांचों विधानसभा का ईवीएम और वीवीपैट मशीन का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में व उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में 52.चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के लिए 340- बीयू-सीयू व 369- वीवीपैट, 53.मझगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 320- बीयू-सीयू व 347- वीवीपैट, 54.जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 279- बीयू-सीयू व 302- वीवीपैट, 55.मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 316- बीयू-सीयू व 343- वीवीपैट एवं 56.चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 283- बीयू-सीयू व 306- वीवीपैट शामिल हैं. रेंडमाइजेशन बाद सभी वोटिंग मशीनों को स्कैनिंग कर विधानसभा बार पृथक किया जाएगा. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि प्राप्त सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बीते दो दिनों से बने लो प्रेशर एरिया के कारण डाना चक्रवात की वजह से 23 अक्टूबर की शाम से राज्य अंतर्गत बादल, मेघ गर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकता है. इसी तरह 24 अक्टूबर से सिंहभूम प्रमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश व तेज या मध्यम रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now