Jamshedpur NewsJharkhand NewsPolitics

West Singhbhum Politics: हेमंत सरकार के खिलाफ घंटा बजाओ, सरकार जगाओ अभियान शुरू

Jagarnathpur. भाजपा कोल्हान समेत पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ घंटा बजाओ, सरकार जगाओ नाम से बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में पूर्व सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के नाम अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया. ज्ञापन में गीता ने कहा है कि वर्तमान में राज्य सरकार ने 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो आने वाले दो वर्षों के अंदर 5 लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी. नहीं तो बेरोजगार स्नातक छात्रों को 5000 रुपये और स्नातकोत्तर छात्रों को 7000 रुपये भत्ता दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

निराश छात्र राज्य सरकार से पूछ रहे हैं कि हेमंत सरकार अपना वादा याद करो, लेकिन सरकार को बेरोजगारों की चीख-गूंज सुनाई नहीं दे रही है. आज छात्र-छात्राएं सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हैं और राज्य सरकार आंदोलनकारी छात्रों के आंदोलन को लाठी-डंडे से दबाना चाहती है. सभी बेरोजगार छात्रों को एकजुट होकर इस वादा खिलाफी के लिए गठबंधन सरकार को हटाने का जरूरत है.

वहीं, मधु कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगभग 40 बंद पड़े खदाने हैं. सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों को पलायन करने पर मजबूर कर रही है. अगर सरकार चाहती तो खदानें खोल सकती थी. वनपट्टा दे सकती थी, पर सरकार ने आदिवासियों के हित का काम नहीं किया है. अगर भाजपा की सरकार बनी, तो बंद खदानें खुलेंगी. मौके पर विपिन पूर्ती, शंभू हजरा, मंगल गिलुवा, चंद्रमोहन गोप, मधुसूदन तुबिड़, हरिचरण सांडिल, धीरज सिंह, जीतु गुप्ता, रानी करुंवा, रानी तिरिया, संगीता नायक, अजीत सिंह, अश्वनी चातार, शशि दास, अभिजीत दास आदि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now