- कपाली से तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, सभी आपस में दोस्त हैं, पैसों की लेनदेन को लेकर हुई घटना
जमशेदपुर . कदमा भाटिया बस्ती के युवक सुनील प्रसाद के अपहरण के एक मामले में कपाली पुलिस ने आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, पुलिस ने सुनील कुमार प्रसाद को सकुशल बरामद किया है. आरोपियों में मानगो के धीरज बड़ाल, डिमना कुवंरसिंह चौक के दिलीप महतो और आदित्यपुर साईं अपार्टमेंट निवासी सूरज प्रकाश झा शामिल हैं. सभी आपस में दोस्त हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. तीनों को सरायकेला जेल भेजा गया है. वहीं, अपहरण में प्रयुक्त इनोवा कार भी जब्त किया गया है. इस संबंध में कपाली ओपी में सुनील के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
जानें क्या है मामला
कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि बीते दो जुलाई को कदमा भाटिया बस्ती निवासी सुनील कुमार प्रसाद का अपहरण कपाली से हुआ था. चारों लोग आपस में दोस्त हैं. सभी गाड़ी चलाने का काम करते हैं. सुनील प्रसाद ने धीरज बड़ाल से दो लाख रुपये उधार लिये थे. पैसा वापस मांगने के लिए तीनों लोग सुनील कुमार प्रसाद के घर गये थे. घर में उसके नहीं मिलने पर मोबाइल से बात की. सुनील कुमार प्रसाद ने बताया कि मैं कपाली में हूं. वहां जाकर तीनों ने सुनील कुमार प्रसाद को कार में बैठाया. घाटशिला के सालबनी की तरफ लेकर जाकर मारपीट की.