जमशेदपुर. तीर्थ स्थल दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम के 70 इसाई धर्मावलंबी गोवा तीर्थ दर्शन के लिए शनिवार को समाहरणालय परिसर से रवाना हुआ. सात दिवसीय तीर्थ यात्रा 13 से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 को समाप्त होगी. इस अवसर पर डीडीसी मनीष कुमार ने तीर्थ यात्रियों के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी. साथ ही हरी झंडी दिखाकर हटिया रेलवे स्टेशन के लिए दो बसों को रवाना किया. रांची से तीर्थ यात्रियों का दल रेल मार्ग से गोवा जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों के उचित देखभाल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में मनीष जोंकों और उनके साथ सहायक के रूप में हेमवती पिंगुवा एवं सुशीला यात्रा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध किये गये हैं.
पूर्वी सिंहभूम के 70 इसाई धर्मावलंबी तीर्थ दर्शन के लिए गोवा रवाना, डीडीसी ने दिखायी हरी झंडी
Related tags :