आदित्यपुर मंगलम सिटी के बचे अतिक्रमित भूमि फिर से होगा कब्जा मुक्त ! टूटेंगे अवैध निर्माण?
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मंगलम सिटी के मुख्य गेट और बाउंड्री वॉल को गुरुवार को गम्हरिया अंचल कार्यालय द्वारा तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण अभियान चल हीं रहा था की सोसाइटी वासियों के द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया,जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान रुक गया।
चर्चा है कि इसी बीच उपस्थित एक अधिकारी के नंबर पर किसी का फोन आया और हो – हंगामे -विरोध के बीच की जा रही अतिक्रमण हटाओ अभियान के करवाई को रोक दिया गया ।
वही एक अधिकारी द्वारा संवाददाता को बताया गया कि आगे की कार्रवाई अब वरीय पदाधिकारी के आदेश लेकर फिर से बचे हुए अतिक्रमण हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीआई मनोज सिंह की मौजूदगी में अंचल के बुल्डोजर से यह कार्रवाई की गई।
अंचल कार्यालय की ओर से बिल्डर को नोटिस देकर उक्त भूखंड को खाली करने का निर्देश दिया गया था, बावजूद इसके मेसर्स मंगलम अपार्टमेंट द्वारा भूखंड पर कब्जा जारी रखा गया था ।जिसके बाद अंचल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कुछ अतिक्रमित भूमि को हो हंगामे के बीच अतिक्रमित हटाया दिया गया है, शेष बचे अधिक्रमित भूमि को फिर से दंडाधिकारी नियुक्त कर अतिक्रमण हटाए जाने की बातें कहा गया ।
ए के मिश्र