Chaibasa. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सोमवार को बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली. सदर सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस दौरान लोगों ने “बाल विवाह को हटाना है, कुपोषण को दूर भगाना है’के नारे लगाये.
रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फिर से सदर अस्पताल में आकर समाप्त हुई. इसके बाद रैली में शामिल सहियाओं ने कुपोषण पर आधारित एक कार्यशाला में भाग लिया.
डॉ शिवचरण हांसदा ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिला कुपोषण वाला जिला है. इस कुपोषण में बाल विवाह की भूमिका काफी अहम है. शादी के बाद कम उम्र में ही बच्चियां मां बन जाती हैं. गर्भावस्था के दौरान समुचित आहार नहीं मिलने के कारण जन्म लेने वाला नवजात भी कुपोषित होता है. इसलिए इस विपरीत परिस्थिति से लोगों को जागरुक करने के लिए यह रैली निकाली गयी है.