Ranchi. ईडी के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पूछताछ के लिए होटवार जेल के जेलर नसीम खान बुधवार को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए. ईडी के अधिकारियों द्वारा इनसे पूछताछ शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में छह नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क दानिश को सोमवार को समन भेजा था. ईडी ने सात नवंबर को हेड क्लर्क, आठ को जेलर और नौ नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था. इससे पहले मंगलवार को ईडी ने जेल के हेड क्लर्क से पूछताछ की थी.
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की शाम ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी. ईडी को सूचना मिली थी कि जेल में बंद ईडी के सरकारी गवाहों को धमकाया जा रहा है. ईडी के अफसरों को फंसाने की साजिश रची जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश हो रही है. इस दौरान ईडी ने हेड क्लर्क दानिश का मोबाइल फोन जब्त किया था.
जांच में ईडी को जानकारी मिली कि दानिश अपने मोबाइल से मनी लांड्रिंग के गवाहों को धमकी दे रहा था. उसके मोबाइल में कई गवाहों के नंबर और बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है. इसके बाद ईडी ने हेड क्लर्क दानिश से उनसे मोबाइल में मिले साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की थी.
ईडी को यह भी सूचना है कि प्रेम प्रकाश बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में अपना सिंडिकेट चला रहा है. ईडी को नुकसान पहुंचाने के लिए क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसपर योजना बना रहा है. इसके लिए किसे कितने पैसे कहां पहुंचाये जाने है, प्रेम प्रकाश इसकी भी योजना बना रहा है. प्रेम प्रकाश ईडी के विरुद्ध पूरा साजिश रच रहा है और जेल के बाहर के अपने सहयोगियों को दिशा-निर्देश भी दे रहा है.